बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। गोवर्धन सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक राममोहन शर्मा के स्थानांतरण के बाद स्थानीय थाना परिसर में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कस्बावासियों ने राममोहन शर्मा के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रसंशा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
बुधवार को बरसाना थाना में अपने विदाई समारोह में बोलते हुए पुलिस उपाधीक्षक राममोहन शर्मा ने कहा कि अपनी पुलिस सेवा के दौरान जितना प्रेम और स्नेह बरसानावासियों से मिला है उतना अब तक कहीं नहीं मिला। इस स्थान से मेरा लगाव हमेशा बना रहेगा।
इस अवसर पर ललिता पीठ के पीठाधीश गोस्वामी कृष्णानंद शरण ‘सुसट’ महाराज ने राममोहन शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनका कार्यकाल उत्तम रहा है। आगे भी वे जहां जाएं इसी तरह पूर्ण निष्ठा से पुलिस सेवा करते रहें और तरक्की हासिल करें।
विदाई समारोह में पूर्व सभासद लछमन ठाकुर, मंदिर रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार राकेश श्रोत्रिय, वरिष्ठ पत्रकार किशन सिंह चौहान, सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल ‘विक्की’, पूर्व सभासद कपिल ठाकुर, ठेकेदार हरिओम छोंकर, पूर्व जेल विजिटर लछमन प्रसाद शर्मा, भूरा पंडित,धर्मवीर परमार, पूर्व सभासद माधव ठाकुर, एडवोकेट दिवाकर शर्मा, थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल समेत थाना स्टाफ मौजूद रहे।