-इस दिवाली चार दिन ही होगी पटाखों की बिक्री
मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। दिवाली के अवसर पर इस वर्ष जनपद में दस से तेरह नवंबर तक मात्र चार दिन ही आतिशबाजी की बिक्री हो सकेगी। साथ ही आतिशबाजी बेचने के लिए विक्रेताओं को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। आतिशबाजी बेचने के लिए गत वर्ष की भांति इस बार भी स्थान निर्धारित किए गए हैं।
दिवाली के अवसर पर आतिशबाजी की बिक्री को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के अनुसार पटाखों की बिक्री के अस्थायी आतिशवाजी के लाइसेन्स प्रभारी अधिकारी शस्त्र, मथुरा द्वारा जारी किये जाएंगे। आतिशवाजी के विक्रय हेतु चयनित खुले स्थानों पर समुचित सफाई, प्रकाश एवं अग्निशमन व्यवस्था हेतु फायर ब्रिगेड की गाडी लगाने तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्था संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
मथुरा वृन्दावन नगर निगम मथुरा के अपर नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री होना सुनिश्चित करेंगे। बिना लाइसेंस के बिक्री नहीं होने दी जाएगी।
इन स्थानों पर ही हो सकेगी पटाखों की बिक्री :
रामलीला मैदान महाविद्या कालौनी मथुरा, ट्रांसपोर्ट नगर पीछे मंशा टीला मंदिर के पास लटू प्रधान जी का खेत मथुरा, रामलीला मैदान सदर बाजार मथुरा, मंगल बाजार खुला मैदान टाउनशिप मथुरा, हजारीमल सौमानी इण्टर कालेज वृन्दावन, ग्राम राल खुला मैदान, रामलीला मैदान खुला गोवर्धन, चामुण्डा कालौनी परिसर सौंख, खुला खेत राल रोड़ थाना जैंत, दलित समाज सभा स्थल अडींग, ईंट मण्डी ग्राउण्ड लक्ष्मीनगर जमुनापार, होलिका चबूतरा खामनी, कस्बा मगोर्रा खुला मैदान, खुला खेत नगला कीकी, खुला खेत बड़ी आटस, प्रेमसुख इण्टर कालेज फरह, जवाहर इण्टर कालेज ओल, नगर पंचायत का डम्पिंग ग्राउण्ड चौमुंहा, पुराना बस स्टेण्ड के पीछे चन्द्रकुण्ड छाता, मण्डी समिति कोसीकलां, मण्डी समित शेरगढ, बृज आदर्श इण्टर कालेज मैदान मांट, लवानिया फार्म हाउस टेंटीगांव, गोपालबाग खुला मैदान राया, पशु पैठ खुला मैदान महावन, रामलीला मैदान बल्देव, रामलीला मैदान गोकुल, गोला कुआ के सामने राधेश्याम का खुला खेत सोनई, बृजहितकारी इण्टर कालेज के खेल मैदान के सामने लक्ष्मन सिंह का खेत बाजना, वनखण्डी महादेव के सामने खुला मैदान नौहझील, राधा बिहारी इण्टर कालेज बरसाना, आभा कैन्टीन के पास खुला मैदान सदर बाजार मथुरा और खुला मैदान निकट फायर स्टेशन भूतेश्वर मथुरा आदि का चयन किया गया है।
रिफायनरी के पास प्रतिबंधित रहेगी आतिशबाजी
जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड मथुरा के संपूर्ण क्षेत्र एलपीजी प्लांट ओएमएस प्रथम व द्वितीय यूनिट एवं पेट्रोलियम टर्मिनल की सीमा के चारों ओर एक एक किमी की परिधि में उक्त त्यौहारों के अवसर पर पटाखों तथा अन्य विस्फोटक सामग्री चलाये जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया है।