वृंदावन (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रज संस्कृति शोध संस्थान में त्रिदिवसीय साँझी कार्यशाला का शुभारंभ परम्परागत रूप से वेदी पूजन के साथ हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए संस्थान के सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी ने कहा कि ब्रज संस्कृति शोध संस्थान विलुप्त होती वृन्दावन की देवालयी कला साँझी के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए विगत अनेक वर्षों से प्रयासरत है। संस्थान का उद्देश्य बालकों एवं युवाओं में साँझी कला के प्रति रुचि उत्पन्न करना हैं।
कार्यशाला के संयोजक गोपाल शरण शर्मा ने कहा कि कार्यशाला में साँझी कला विशेषज्ञ विश्वजीत दास, ब्रजगोपाल चित्रकार तथा संजय सोनी द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यशाला के अंतर्गत बालकों को खाके की कटिंग, सूखे रंगों की साँझी, फूलों, जल के ऊपर व जल के नीचे की साँझी सिखाई जा रही है I
इससे पूर्व संस्थान के सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी एवं साँझी विशेषज्ञ विश्वजीत दास व ब्रजगोपाल चित्रकार, संजय सोनी एवं मैत्रयी गोस्वामी ने वेदी का पूजन किया।
इस अवसर पर कनक गुप्ता, गोकुलदास, महंत शाश्वत आचार्य, ब्रजेश शर्मा, कशिश सेनी, कमलेश्वर शर्मा, मेघा शर्मा, संगीता आदि लोग उपस्थित थे।