मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। कृष्ण की नगरी में युवाओं में अभिनय और रंगकर्म के प्रति जबरदस्त आकर्षण देखने को मिल रहा है। रंगकर्म में रूचि रखने वाले युवाओं रंगकर्म के गुर सिखाने के लिए अंतरराष्ट्रीय रंगगुरु प्रॉबीर गुहा सर की सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हाईवे स्थित अरिना वेलेस पर किया किया जा रहा है।
कार्यशाला का आयोजन व्हाइट फ़्रेम थियेटर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला में दिल्ली, हाथरस, बाजना, आगरा आदि शहर से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जा रहा है।
कार्यशाला के उद्घाटन के मौके पर देव फौजदार, डॉ रूपा गोपाल , अनूप जाना, संजीव ठाकुरेल प्रमोद लवानिया,दीपक जादौन, प्रशांत भारद्वाज आदि उपस्थित थे। इस कार्यशाला में चार दिन इन डोर व तीन दिन आउट डोर अभिनय के गुण सिखाए जायेंगे।