आज से शुरू होगा नौ दिवसीय कथा और सीताराम विवाह महोत्सव
बरसाना। भारत की सबसे बड़ी माताजी गौशाला में 65000 गायों के मध्य विश्व विख्यात भागवत कथा प्रवक्ता रमेश भाई ओझा 9 दिन तक बृजवासियों और गौ माता को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराएंगे।श्रीमद् भागवत कथा एवं सीताराम विवाह महोत्सव का शुभारंभ आज पद्मश्री संत रमेश बाबा और गुरुशरणानन्द महाराज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया जाएगा।
मान मंदिर के महंत संत रमेश बाबा महाराज के सानिध्य में माता जी गौशाला में वर्ष भर अनेक धार्मिक आयोजन होते रहते हैं इसी श्रृंखला में आज (मंगलवार) से प्रख्यात भागवत कथा प्रवक्ता रमेश भाई ओझा द्वारा व्यास पीठ से बृजवासियों और देश के कोने-कोने से आए हजारों भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराई जाएगी।
माताजी गौशाला के व्यवस्थापक ब्रज शरण महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 26 नवंबर तक नौ दिवसीय आयोजन किया जाएगा इस दौरान व्यास पीठ से विशाल मंच पर रमेश भाई ओझा श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराएंगे, वहीं संध्या के सत्र में 7:00 बजे से बक्सर वाले श्री नारायण भक्तमाली मामा जी की बेटी द्वारा सीताराम विवाह महोत्सव लीला का मंचन किया जाएगा।
माताजी गौशाला और मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिव्य आयोजन में देश के नामी गिरामी संत महात्मा पधारेंगे। वहीं 25 नवंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचेंगे और 9 दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का भी कार्यक्रम है।