
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। माताजी गोशाला में संपन्न हुई नौ दिवसीय श्रीरामकथा के सुंदर और व्यवस्थित आयोजन के लिए ब्रज के विरक्त संत पद्मश्री रमेश बाबा महाराज ने रामकथा के आयोजक हरेश एन. संघवी को बधाई देते हुए सराहना की। बाबा ने कहा कि श्रीजी इस तरह आपको ब्रज भूमि और गौमाता की सेवा का अवसर देती रहे और आपके मनोरथ सफल हों।
विदित हो कि 20 से 28 सितंबर तक बरसाना की माताजी गोशाला में नौ दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रख्यात रामकथा प्रवक्ता मोरारी बापू ने अथर्ववेद के गौसूक्त के संदर्भ से मानस पर आधारित तक वाचन किया था। पांच हजार से अधिक की संख्या में श्रोताओं ने इस कथा का श्रवण किया था। लगभग तीन हजार श्रोताओं के ठहरने की व्यवस्था माताजी गौशाला में ही की गई थी। सभी श्रद्धालु श्रोताओं के लिए निःशुल्क प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। रामकथा समाप्ति पर बरसाना और श्रीजी के अष्टसखियों के गांवों को मिलाकर कुल ग्यारह गांवों के निवासियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
आयोजन के व्यवस्थित और सकुशल संपन्न होने पर रमेश बाबा ने आयोजक हरेश एन. सिंघवी को आशीर्वाद दिया और कहा कि भविष्य में राधारानी की कृपा से ऐसे आयोजनों को संपन्न कराने का अवसर उन्हें मिले। साथ ही बाबा ने हरीश एन. सिंघवी से कहा कि यमुना को प्रदूषण से मुक्त किया जाना एक जरूरी विषय है। इसके लिए भी सिंघवी जी को कोशिश करनी चाहिए। हरेश सिंघवी मुंबई के निवासी हैं और पिछले बारह वर्षों से मान मंदिर सेवा संस्थान से जुड़े हैं।
