
डॉ. धर्मराज
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। जनवादी लेखक संघ का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन इस बार बाँदा जिले में सम्पन्न हुआ, जिसमें देशभर के शिक्षाविद, साहित्यकार, समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सम्मेलन में उद्बोधन, विचार-विमर्श की श्रृंखला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विविध विषयों पर गहन चर्चा की गई।
सम्मेलन का शुभारम्भ गरिमामयी उद्घाटन सत्र से हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक विकास पर अपने विचार रखे। उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथियों ने वर्तमान समय में मानवीय मूल्यों के ह्रास, सामाजिक सरोकारों पर संकट और राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर बल दिया, जिसमें देश के प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ गौहर रज़ा, सुभाषिनी अली आदि वक्ताओं ने अपनी बात रखी। दूसरे दिन जलेस का सांगठनिक सत्र चला तथा रात्रि को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने सामाजिक विषंगतियों के साथ अपनी भाषा में भी कविता पाठ किया। अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने को मिली, जिसमें लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को जीवंत बना दिया। इसी दिन सम्मेलन की केंद्रीय परिषद का गठन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की ओर से मथुरा जिले के डॉ. धर्मराज को सदस्य चुना गया। यह चयन न केवल प्रदेश बल्कि विशेषकर मथुरा जनपद के लिए गौरव का क्षण रहा। मथुरा जिला इकाई की ओर से सम्मेलन में टिकेन्द्र सिंह ‘शाद’, डॉ अनिल कुमार दिनकर और डॉ धर्मराज ने भाग लिया।
