
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रजवासियों और ब्रज में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा को समर्पित संस्था श्री राधारानी रसोई बरसाना धाम के सौजन्य से ललिता सखी के गांव ऊंचागांव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाएं प्रदान की गईं।
रविवार को बरसाना के समीप ऊंचागांव के दाऊजी मंदिर परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन श्री राधारानी रसोई बरसाना धाम संस्था के द्वारा किया गया। शिविर में बारह वर्ष की उम्र तक के 170 बालक बालिकाओं की निःशुल्क जांच की गई। जांच के बाद बच्चों को जरूरत के अनुसार दवाएं और फूड सप्लीमेंट्स दिए गए। संस्था के संचालक ब्रजसेवी हरीश चंद्र कोहली ने बताया कि उनकी संस्था बरसाना और अष्टसखियों के गांवों में इस तरह के शिविरों का आयोजन करते हैं। यह सातवां शिविर था। संस्था निःशुल्क रसोई संचालित करती है जिससे प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु लाभान्वित होते हैं।
इस अवसर पर ब्रजाचार्य पीठाधीश उपेन्द्र नारायण भट्ट, प्रवक्ता घनश्यामराज भट्ट, दिलीप भट्ट, ललित भट्ट, तुरण्य शर्मा, बनवारी लाल गर्ग, दीपक गर्ग, विशाखा, सन्दीप, अंकुर कोहली, नेहा माता जी, सुधीर बवेजा, दीपा चड्ढा, ज्योति अग्रवाल, विवेक, राज, रोहित, मितुल, राजेश, रूपा, कन्हैया आदि उपस्थित रहे।
