
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। राधारानी के जन्मोत्सव का उल्लास ऐसा है कि लाडली जी के मंदिर के साथ साथ सारा नगर सुंदर तरीके से जगमगाया हुआ है। बरसाना का जर्रा जर्रा रोशनियों से नहाया हुआ है। ऐसी विलक्षण घड़ी में भला बरसाना का आसमान अंधेरे में क्यों रहे!

इस बार राधाष्टमी के अवसर पर बरसाना के आसमान को जगमगाने के लिए खास रोशनियों का प्रबंध किया गया है। भूमिया गली स्थित कटारा हवेली और अन्य हवेलियों और ऊंची इमारतों की छतों से इस रोशनियों को नियमित अंतराल पर आसमान में छोड़ा जा रहा है। जिससे धरती से लेकर आसमान तक सब जगह जगमग ही जगमग दिखाई दे रही है।

इसी तरह लाडली जी मंदिर पर भी रोशनियों का खास इंतजाम किया गया है जो प्रातः ठीक चार बजे दिखाई पड़ेगी।यह रोशनियों का प्रबंध संत विनोद बाबा की ओर से किया गया है। दिल्ली की एक फर्म को इस कार्य के लिए लगाया गया है, जो पिछले तीन दिन से इसकी फिटिंग में लगे हैं। बताया गया है कि इस व्यवस्था पर अनुमानित बीस लाख रुपए का खर्च आएगा।
