
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। आगामी 30 ओर 31 अगस्त को बरसाना में आयोजित होने वाले राधाष्टमी मेला को लेकर जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने सभी अधिकारियों की करहला रोड स्थित 108 कुटिया में ब्रीफिंग कर मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ब्रीफिंग में अधिकारियों ने बताया कि राधाष्टमी मेले में इस बार वन-वे रास्ते से ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराएं जाएंगे। बरसाना राधाष्टमी मेले में लाखों की भीड़ जुटती है इसके लिए बैठक में निर्देश दिए श्रद्धालुओं को जगह जगह रोककर टुकड़ियों के द्वारा राधारानी मंदिर दर्शन के लिए भेजा जाएगा। पिछले सालों की कमियों को ध्यान में रखते हुए इस बार सुधार किया गया है।

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि बरसाना राधाष्टमी मेले में एकल मार्ग की व्यवस्था रहेगी सीढ़ियों के रास्ते श्रद्धालु दर्शन करते हुए गाड़ियों वाले रास्ते से नीचे उतारे जाएंगे। वन-वे रास्ते को सुचारू रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी। मंदिर के अंदर बैरिकेडिंग लगाकर दर्शन व्यवस्था कराई जाती है। श्रद्धालुओं को रास्ते में बैरिकेडिंग के माध्यम से रोक रोककर टुकड़ियों में दर्शन कराए जाएंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर भीड़ का दवाब ना बढ़े इसलिए श्रद्धालुओं को बीच-बीच में रोका जाएगा ताकि मंन्दिर में भीड़ एक साथ एकत्रित ना हो पाएं।

एसएसपी श्लोक कुमार ने ब्रीफिंग में सभी अधिकारियों से मधुरता से ड्यूटी करने के लिए कहा। कोई भी किसी भी परस्थिति में धैर्य न खोए। सभी श्रद्धालु अतिथि है उनका उसी प्रकार स्वागत करें। किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो। अधिकारी एक दूसरे के सहयोग के साथ सेवा करें। संपूर्ण मेला क्षेत्र सीसीटीवी लगे हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए बरसाना को 6 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में पार्किंग स्थल, 86 बैरियर लगाए गए हैं।

ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अमरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
