
ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं स्व. श्रीकांत मिश्रा का पंचम पुण्यस्मृति समारोह आयोजित
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। कस्बे के ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक और श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रहे श्रीकांत मिश्रा की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं वक्ताओं ने श्रीकांत मिश्रा को याद करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजा मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि मिश्रा जी ने शिक्षा के विस्तार के साथ शैक्षणिक अनुशासन की जो मिसाल दी की वह अपने में अविस्मरणीय है। उनके शैक्षणिक अनुशासन की चर्चा आज भी जनपद की शैक्षिक जगत में होती है।
गुरुवार को नगर के ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक शिक्षाविद श्रीकांत शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजा मानवेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चिटपट के समक्ष दीप प्रज्वलन और श्रीकांत मिश्रा में चित्र पर माल्यार्पण कर की। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व सांसद राजा मानवेंद्र सिंह ने कहा कि श्रीकांत मिश्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। खास तौर पर बरसाना क्षेत्र के बालक बालिकाओं की शिक्षा के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान, देशभक्ति गीत, लोक गीत और लोकनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में गोपाल बाबा, पूर्व सभासद वेद प्रकाश गौड़, राधा बिहारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केके गौड़, बनवारी लाल शर्मा, महेंद्र भगतजी, पूर्व सभासद बच्चू सिंह, महेंद्र यादव, मान सिंह, नवल सिंह, ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य लच्छन कौर, कॉलेज की प्रधानाचार्य संध्या अग्रवाल, रजनी शर्मा, द्रोपदी आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. ब्रजबिहारी मिश्रा ने सभी का धन्यवाद किया।