
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। श्रीधाम बरसाना की पावन भूमि पर 20 से 28 सितम्बर तक श्रीरामकथा महामहोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन श्री माताजी गोशाला के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, जहाँ वर्तमान में 65 हजार से अधिक गौमाताओं की सेवा की जा रही है।
आयोजन समिति ने बताया कि कथाकार मोरारी बापू प्रतिदिन भक्तों को रामकथा सुनाएंगे। कथा के साथ ही प्रतिदिन गोपूजन, गोआरती और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी। इस अवसर पर देश-विदेश से संत, विद्वान और हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।
आयोजन के मुख्य संरक्षक मुंबई के समाजसेवी हरेश भाई संघवी ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद और पाँच हजार से अधिक भक्तों हेतु नि:शुल्क आवास की व्यवस्था की गई है।
महामहोत्सव के दौरान बरसाना सहित सम्पूर्ण ब्रजभूमि में भक्ति और गोसेवा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। समिति ने श्रद्धालुओं से रामकथा में शामिल होने की अपील की है। इस मौके पर मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव सुनील सिंह और माता जी गोशाला के सचिव राधाप्रिय मौजूद रहे।
