
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है इसी के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत द्वारा बरसाना में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन तहसील के अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
बुधवार को नगर के सेल्फी प्वाइंट पर उपजिलाधिकारी गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी डॉ. कल्पना बाजपेई और चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने बाइकसवार तिरंगा यात्रा की शुरुआत कराई। तिरंगा यात्रा सेल्फी प्वाइंट से बस स्टैंड, बड़ी परिक्रमा मार्ग से चिकसोली और मानपुर होते हुए निकाली गई और कस्बे में गोवर्धन रोड पर पार्किंग पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में बाइकसवार युवक तिरंगे झंडे लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए निकले। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक्स के हाथ सहभागिता की तो वहीं काफी लोग यात्रा को देखने के लिए पहुंचे। बड़ी संख्या में युवाओं ने यात्रा का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना और युवाओं में देश प्रेम जगाना था। यात्रा में नगर पंचायत के सभासद, नगर पंचायत के कर्मचारी, किसान और व्यापारी परिवारों के युवा शामिल हुए। सभी ने इस तिरंगा यात्रा की प्रशंसा की और कहा कि इस आयोजन से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। स्वतंत्रता दिवस से पहले निकली इस तिरंगा यात्रा ने एक नई प्रेरणा दी। इस मौके पर युवा भाजपा नेता और सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, सभासद भोला पहलवान, सभासद कन्हैया, सभासद नकुल, सभासद चतुरलाल, सभासद हरिशंकर, सभासद राधाचरण, गौरव शर्मा, रवि शर्मा, चिंटू शंकरा, महेश गौड़, दिनेश, चंदन, बिजेंद्र परमार, राजेंद्र हंस, अमित बाबू, प्रमोद ठेकेदार, सोनू ठाकुर, चेतन और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
