
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से जीव चौरासी लाख योनियों के भाव सागर से पार हो जाता है। यह बात श्रीमद् भागवत कथा के दौरान व्यास पिंटू शास्त्री ने कहा। वहीं कथा से पूर्व बैंड बाजों के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई।
रविवार को को भाजपा नेता हरिओम चौहान ने अपने स्व. पिता पोहप सिंह शंकरा की स्मृति में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया। श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व बैंड बाजों के साथ बड़े धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कस्बे के नए बस स्टैंड से होकर मुख्य बाजार होते हुए शंकरा मार्किट पहुंची। इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए व्यास पिंटू शास्त्री ने कहा कि कलियुग में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से जीव चौरासी लाख योनियों के भाव सागर से पार हो जाता है। सबसे पहले श्रीमद् भागवत कथा परीक्षित ने शुक देव के मुख से सुनी है। आज भी प्राचीन तमाम ग्रंथों में श्रीमद् भागवत सबसे प्राचीन है। सनातन धर्म में भागवत को सबसे पुण्य माना जाता है।
श्रीमद् भागवत कथा के कलश शोभायात्रा के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, भाजपा नेता हरिओम चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर, दीनू ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, मुरारी चौहान, लोकेश चौहान, ताराचंद एडवोकेट, लालसिंह शंकरा, राजू शंकरा, अनिल, भारत, पवन, भोला पहलवान, देवेंद्र शंकरा, गोपाल, भगवान सिंह आदि मौजूद थे।