
निकाली गईं दो दर्जन से अधिक झांकियां
संपूर्ण रामदरबार की झांकी रही पहले स्थान पर
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त वीरवर बजरंग बली की जयंती के अवसर पर राधा की नगरी में आयोजनों की धूम रही। इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ, छप्पन भोग और प्रसाद वितरण किए गए। साथ ही दो दर्जन से अधिक भव्य झांकियां निकाली गईं जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर बरसाना में राणा की प्याऊ स्थित हनुमान जी के मंदिर पर अखंड रामायण पाठ किया गया। संध्या के समय छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर बैंड बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। बजरंग बली के भजनों से सारा नगर गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में शामिल झांकियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं। झांकी प्रतियोगिता में कुल पच्चीस झांकियों ने हिस्सा लिया।
जिसमें संपूर्ण रामदरबार की झांकी पहले स्थान पर, नासिक के काला राम मंदिर की झांकी दूसरे स्थान पर, सेवा कुंज की झांकी तीसरे स्थान पर, नौका विहार की झांकी चौथे और मोर कुटी की झांकी पांचवें स्थान पर रहीं। विजेता झांकियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्य झांकियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए। आयोजन में प्रयागराज श्रोत्रिय, प्रिया हलवाई, हरिशंकर श्रोत्रिय, विवेक अग्रवाल, राज लवानियां, मनोज गोयल, कन्हैया शंकरा, महेश डॉक्टर आदि का सहयोग रहा।