मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। हिंदी साहित्य विचार मंच के तत्वावधान में गोविन्द नगर स्थित कार्यालय पर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर साहित्य ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती वंदना से हुआ। पंडित रमेश चंद्र गौड़ की अध्यक्षता में प्रबुद्ध साहित्यकारों ने बासंतिक रचनाएं प्रस्तुत कीं। इप्टा के निर्देशक डीएस पाल द्वारा प्रस्तुत होली गीत से समां बांध दिया। हिंदी साहित्य विचार मंच के संस्थापक पंडित विनोद गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजनाराण गौड़, बृजेश शर्मा,पंकज शर्मा, संजय पिपरोनिया, महेंद्र दत्त आचार्य, योगेश शर्मा इप्टा, वैद्य मनोज गौड़ , संतोष सिंह, सुरेश शर्मा आदि की उपस्थिति रही।