
प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में “विरासत एवं विकास: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” थीम पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस-2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत मंत्री सन्दीप सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने 14 पात्र दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 35 पात्र दिव्यांगजनों को व्हील चेयर तथा 12 पात्र दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र वितरित किये।
जिले के प्रभारी मन्त्री ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के उपरांत विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिनमें महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा गया, जिसे उपस्थित युवाओं और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सुना। इस लाइव प्रसारण में प्रदेश सरकार की नई योजनाओं और विशेष कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने उद्यमी विकास योजना का शुभारंभ भी किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश दिवस की थीम “विकास और विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली विद्यार्थियों एवं गीता शोध संस्थान के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए।
उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में जनपद मथुरा का नाम देशभर में रोशन करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी एवं माननीय विधायकों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिसमें, निधि शर्मा बॉक्सिंग, सोनिया बैसला तलवार बाजी तथा भावना चौधरी कबड्डी को सम्मानित किया गया। महिला समूह द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु बैंक सखी की कृष्णा, समूह सखी की ललिता, प्रेरणा कैंटीन की कृष्णा, इंटरप्राइजेज (मसाला उद्योग ) की रिंकी चौधरी, आई० सी० आर० पी० की अनीता तथा विधुत सखी कु. सरिता को सम्मानित किया गया।
चित्रकार कुमारी प्रीति चौहान, साहित्यकार डॉ. अनीता चौधरी, कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, लोक गायिका, रिसर्च ऑफिसर बृज शोध संस्थान डॉ. सीमा मोरवाल, निदेशक निर्मल इनिशिएटिव डॉ. श्वेता गोस्वामी, उद्घोषिका रश्मि शर्मा, उद्घोषक अनिल चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को रुपए 5-5 लाख का ऋण वितरित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा उपस्थित जन सामान्य को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम उत्तर प्रदेश जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र के निवासी है। उन्होंने राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आयुष्मान योजना और पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने प्रदेश को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए हर स्तर पर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश बदलते भारत का बदलता प्रदेश है। उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, और औद्योगिक क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। एक जनपद एक उत्पाद जैसी योजनाओं को वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है।
विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वाकांक्षी योजनाएं आम जनता तक पहुँच रही हैं और उन्हें इनसे लाभान्वित भी किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है और हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। विधायक मांट राजेश चौधरी ने कहा कि हम सबका सामूहिक उद्देश्य जनपद का समग्र विकास करना है। उत्तर प्रदेश को “उत्तम प्रदेश” बनाने में मथुरा की सहभागिता को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के लोगों की मेहनत और प्रयास प्रदेश के विकास में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सभी को उत्तर प्रदेश दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि वे प्रदेश के निर्माण, विकास, उन्नति, समृद्धि, सशक्तिकरण और इसे देश के “उत्तम प्रदेश” के रूप में विकसित करने में अपना सक्रिय योगदान दें। जिलाधिकारी ने उन सभी व्यक्तियों की सराहना की, जिन्होंने अपने प्रयासों से मथुरा का नाम विभिन्न क्षेत्रों में गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर माननीय सांसद के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, पीडी डीआरडीए अरुण कुमार, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, लाभार्थी गण एवं जन सामान्य उपस्थित रहे।