बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। नगर में विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में मातृ वंदना यात्रा का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बहनों ने प्रतिभाग किया।
सोमवार को बरसाना में विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के द्वारा मातृ वंदना यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बैंड बाजे के साथ चतुर्भुजी आश्रम से शुरू होकर मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, रंगीली चौक, बाग मोहल्ला, पुराना अड्डा, नया बस स्टैंड होते हुए पुनः चतुर्भुजी आश्रम पर पहुंची, जहां यात्रा का समापन किया गया। यात्रा के दौरान बहनें मस्तक पर टीका और हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए चल रही थीं।
इस आयोजन में मातृ शक्ति की संयोजिका प्रियंका द्विवेदी, अनीता तोमर, शिवानी चौधरी, लक्ष्मी रावत, हेमा चौधरी, उषा तिवारी, नीलम सिंह, और साध्वी शकुंतला समेत सैकड़ों बहनों ने भाग लिया।