
देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु बनेंगे राधागिरधरलाल के विवाह की रस्मों के साक्षी, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम
बरसाना। माता जी गौशाला इन दिनों साधारण स्थल नहीं, बल्कि साक्षात मंगल धाम के रूप में भक्तों को अपने दिव्य आकर्षण से बांधे हुए है। ठाकुर श्री गिरधरलाल जू के मंगल विवाह उत्सव की आहट के साथ ही समूचा परिसर भक्तिरस और उल्लास से सराबोर हो उठा है। हर ओर उत्सव का माहौल है, मंगल गीतों की गूंज है और श्रद्धालुओं के चेहरों पर अपार आनंद झलक रहा है।
गिरधरलाल जू और श्रीजी के पावन हल्दी-मेहंदी समारोह में देश-विदेश से हजारों भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस दिव्य आयोजन में साधु-संतों, रसिक महात्माओं और सेवायतों की उपस्थिति ने उत्सव की गरिमा को और भी बढ़ा दिया है। मंगल गीतों के मध्य हल्दी की रस्म संपन्न होगी, सखियां मेहंदी रचाएंगी और भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण में ठाकुर जी की लीलाएं सजीव रूप में दृष्टिगोचर होंगी।माता जी गौशाला परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी सजावट से भव्य रूप दिया गया है। दीपों की श्रृंखलाएं, पताकाएं और राधा नाम की गूंज ने पूरे क्षेत्र को आनंद धाम में परिवर्तित कर दिया है। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु इस पावन अवसर को अपने जीवन का दुर्लभ सौभाग्य मान रहे हैं।
कथा पंडाल में निरंतर आध्यात्मिक आनंद की धारा प्रवाहित हो रही है। ठाकुर जी के भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आ रहे हैं। हरिनाम संकीर्तन और मृदंग की थाप से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के ठहराव, दर्शन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।गिरधरलाल जू के मंगल विवाह उत्सव की यह पावन श्रृंखला माता जी गौशाला को भक्ति, प्रेम और उल्लास की जीवंत नगरी के रूप में प्रतिष्ठित कर रही है। कार्यक्रम में अनंत दास महाराज, बी. प्राक, कृष्ण चंद्र शास्त्री, शिव प्रसाद उपाध्याय, तरुण चुघ (बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री), मोहित अग्रवाल सहित बृज के अनेक रसिक संत और भक्तिपद परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।



