मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र की 90 वीं जयंती के अवसर पर संयुक्त सांस्कृतिक मंच के बैनर तले जन सांस्कृतिक मंच, भारतीय जन नाट्य संघ, व्हाइट फ्रेम थिएटर, बांसुरी इवेंट एवं आरंभ नाटक शाला के सहयोग से अमरनाथ गर्ल डिग्री कॉलेज के मात्र कृपा हाल में संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम धर्मेंद्र के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और सभी मौजूद लोगों ने पुष्प अर्पित किए। संयुक्त सांस्कृतिक मंच की ओर से कार्यक्रम का संचालन करते हुए रवि प्रकाश भारद्वाज ने धर्मेंद्र के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा में इतनी लंबी अभिनय यात्रा करने वाले धर्मेंद्र एकमात्र अभिनेता है जिन्होंने सफलतापूर्वक 65 वर्ष अभिनय किया। धर्मेंद्र जी की रोमांस कॉमेडी एवं एक्शन से भरपूर फिल्मों ने दर्शकों का मनोरंजन किया।
वृंदावन शोध संस्थान के कोऑर्डिनेटर रामप्रताप सिकरवार ने धर्मेंद्र के जीवन से जुड़े रोमांचक किस्से सुनाए। संगीतमय माहौल बनाते हुए धर्मेंद्र जी की द्वारा अभिनीत गीत- गर तुम भुला ना दोगे, पल पल दिल के पास, न जा कहीं अब न जा, ओ मेरी महबूबा, नागिन सा रूप है तेरा, बड़ी दूर से आए हैं, आज मौसम बड़ा बेईमान है, आपके हसीन रुख पर आज नया नूर है, मेरे दुश्मन तू मेरी दोस्ती को तरसे, मैं जट यमला पगला दीवाना, छलका ये जाम, कोई हसीना जब रूठ जाती है, मैं तेरे इश्क में मर ना जाऊं कहीं, झिलमिल सितारों का आंगन होगा एवं ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे को मनोज राठौर, आकाश शर्मा, निमेष शर्मा, अटल राम चतुर्वेदी, अंजलि ,अंकित वाधवा , रॉबिन एवं राकेश त्यागी ने अपने मधुर कंठ से गाए। गीतों के बीच में राजवीर सिंह ने शोले फिल्म के धर्मेंद्र के टंकी वाले सीन पर अभिनय किया तथा विनय गोस्वामी ने शोले के ठाकुर एवं गब्बर के बीच के डायलॉग की डिलीवरी की। कुछ गीतों पर स्त्री पुरुष रंग कर्मियों ने नृत्य किया।
इस अवसर पर भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के अध्यक्ष योगेश शर्मा जन सांस्कृतिक मंच के सचिव डॉ धर्मराज, पूर्व अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार विजय आर्य, गौरी शंकर गोस्वामी, रंगकर्मी मांडवी राठौर, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र वर्मा, अनूप जाना, सपा नेता प्रहलाद यादव, राधा रमन उपाध्याय, प्रदीप दीक्षित, मुरारी लाल सिसोदिया, बांकेलाल शर्मा ,मुकुंद बल्लभ शर्मा ,संगीता सारस्वत, सरोज गोला आदि उपस्थित थे।