माताजी गोशाला में नवदिवसीय सीताराम विवाहोत्सव संपन्न
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। प्रभु श्रीराम और सीताजी का विवाह समारोह आनंद के साथ संपन्न हुआ। प्रभु के भाइयों के साथ सीताजी की बहिनों का विवाह रचाया गया। विवाह के उपरांत की अन्य रस्में मिथिला नगरी में हास परिहास के साथ संपन्न हुई। लीला का दर्शन कर श्रद्धालु कृतार्थ हो उठे।
बुधवार को माताजी गोशाला नवदिवसीय श्री सीताराम विवाहोत्सव का लीला का समापन हुआ। इस दौरान कोहबर की रस्में संपन्न हुई, मिथिला की स्त्रियों के साथ हास परिहास देख दर्शकों के हृदय पुलकित हो उठे। इस दौरान कुंवर कलेऊ, कोहबर की रस्में, युगल जोड़ी को आशीर्वाद और विदाई की लीलाओं का मंचन हुआ।
इस अवसर पर गौवत्स पद्मेश गुप्ता ने कहा माताजी गोशाला में रमेश भाई ओझा के मुख से भागवत कथा का श्रवण और सिया दीदी के संयोजन में सीताराम विवाहोत्सव के आयोजन का साक्षी होकर हृदय गदगद हो गया। ब्रज और गोमाता की सेवा का भागी बनना बड़े पुण्य की बात है।
समापन के अवसर पर लीला व्यास नरहरीदास बाबा, माधवदास मौनी बाबा, माताजी गोशाला के संयोजक ब्रजशरण महाराज, भक्तशरण महाराज, मान मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामजीलाल शास्त्री, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री, सचिव सुनील सिंह ब्रजदास, पद्मेश गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, अनुराग, चांदनी, कौस्तुभ, यश आदि उपस्थित रहे।