मथुरा। बनारस से शुरू हुई यात्रा सर्व सेवा संघ के तत्वाधान में “एक कदम गांधी के साथ” पद यात्रा के मथुरा जनपद की सीमा मे पहुँचने पर कस्बा फरह में श्रीजी रसोई पर उनका जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश धनगर और सांप्रदायिकता विरोधी समिति के जिला अध्यक्ष शिवदत्त चतुर्वेदी, कांग्रेस जिला कमेटी के महामंत्री वैद्य मनोज गौड़, पंचायत अध्यक्ष फरह हरीश शर्मा, सुरेश शर्मा, राजेश और अन्य तमाम लोगों ने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहयोगियों ने मजदूर नेताओं ने उनका स्वागत किया।
पद यात्रियों ने फरह से मथुरा की ओर बढ़ते हुए ग्राम बाद की ओर प्रस्थान किया। इस यात्रा के अवसर पर पद यात्रा की अगुवाई कर रहे राम धीरज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा और हिंदुत्व के नाम पर फैलाई जा रही नफरत के वातावरण में यह यात्रा एक प्यार का संदेश लेकर के निकली है। ब्रज भूमि मथुरा में ब्रज भूमि मथुरा और पूरे देश के अंदर शांति और सद्भावना का संदेश देती आई है। इसलिए इस यात्रा को बृजवासियों के विशेष आशीर्वाद की अपेक्षा और आशा है, यह यात्रा यहां से चलकर बाद में विश्राम करेगी और जहां पर मजदूर नेता इनका स्वागत करेंगे और वहां से यह यात्रा अगले दिन औरंगाबाद के रास्ते मथुरा महानगर में प्रवेश करेगी।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने गांधी जी के प्रासंगिकता पर जोर दिया और कहा कि आज वास्तव में संविधान की मर्यादा को बचाए जाने की जरूरत है। आज भी देश के अंदर दलितों के ऊपर हमले होते हैं उनके परिवार सुरक्षित नहीं रहते उनके मान-सम्मान सुरक्षित नहीं रहते निर्दोष नागरिक सताए जाते हैं और संविधान की अवहेलना की जाती है ऐसे माहौल में इस देश की एकता अखंडता के लिए संविधान की मर्यादा की रक्षा करने के लिए हमें “एक कदम गांधी के साथ” होना होगा!
अपने संबोधन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि आज नफरत के दौर में गांधी जी के विचार प्रेम प्रेम के विचार प्रासंगिक हो उठते हैं। इसलिए प्रेम का संदेश लेकर के यह यात्रा निकाली है।