
मथुरा। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने राज्यसभा में आम आदमी की बुलंद आवाज एवं पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह से उनके नॉर्थ एवेन्यू आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संजय सिंह से राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी राजनीति एवं मित्रों की हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और पूरा देश बेच सकती है।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ हुई चर्चा में कहा कि भारत के मुसलमानों को नफरत की नजर से देखने वाली भाजपा तालिबानियों से गले मिलकर अपनी उपलब्धि गिना रही है। बेहद व्यस्त सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश की सरकार को, स्कूल बंद करने के फैसले पर कदम वापस करने के लिए मजबूर करने वाले, आम आदमी पार्टी के स्कूल बचाओ अभियान की शानदार सफलता के बाद, अब उत्तर प्रदेश के निराशा नौजवानों को रोजगार एवं भाजपा शासन के उत्पीड़ित दलितों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं। यह यात्रा प्रयागराज संगम से प्रारंभ होकर अयोध्या सरयू पर जाकर संपन्न होगी तथा उत्तर प्रदेश के नौजवानों एवं दलितों को एक सार्थक एवं सकारात्मक संदेश के साथ-साथ हिम्मत देगी।
