
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। मथुरा में स्थित विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संगठनों की एक संयुक्त बैठक विजयनगर स्थित डॉ धर्मराज के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से शो मैन राज कपूर जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर समर्पित हुए कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम दर्शकों को लुभाते हैं। इन कार्यक्रमों में न केवल मनोरंजन होता है बल्कि समाज को सार्थक एवं सकारात्मक संदेश भी मिलता है।
उपस्थित संगठनों के पदाधिकारियों ने आगे भी संयुक्त साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए, संयुक्त सांस्कृतिक मंच मथुरा के गठन की घोषणा की। 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे से अमरनाथ विद्या आश्रम में साहिर लुधियानवी जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर गायन प्रस्तुति एवं योगेश शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘मैं और मेरा चिंतन’ के लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता की सहमति दी गई। वर्ष में एक संयुक्त नाटक करने का भी फैसला लिया गया।
ब्रज की संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लंबे समय तक अभिनय करने वाली सुप्रसिद्ध नौटंकी कलाकार श्रीमती कृष्णा कुमारी जी एवं श्रीमती कमलेश जी को शीघ्र ही सम्मानित करने का फैसला लिया गया। बैठक में ब्रज रज उत्सव में ब्रज के कलाकारों, रंगकर्मियों, कवियों, गायकों एवं ब्रज के उत्पादों को अधिकतम अवसर दिए जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया तथा शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों से मुलाकात कर इस संबंध में बृजवासियों के अधिकारों की मांग करेगा।
बैठक में आरंभ नाट्य शाला, भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा), व्हाइट फ्रेम थिएटर, जन सांस्कृतिक मंच एवं जनवादी लेखक संघ के योगेश शर्मा, राजकिशोर अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, डॉक्टर धर्मराज, आकाश शर्मा एवं विवेक मथुरिया उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता मनोज राठौर ने की तथा संचालन रवि प्रकाश भारद्वाज ने किया।
