
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। कस्बा के मुख्य बाजार निवासी चंदर खंडेलवाल के आकस्मिक निधन पर कस्बे में शोक की लहर है। बड़ी संख्या में कस्बावासियों ने दिवंगत के आवास पर पहुंच कर शोक जताया और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
विदित हो कि बीती रात एक सड़क दुर्घटना में कस्बा के मुख्य बाजार स्थित कांच महल निवासी चंदर सेठ (दिल्ली वाले) का आकस्मिक निधन हो गया था। चंदर सेठ अपने मिलनसार स्वभाव के कारण काफी लोकप्रिय थे और लोग उन्हें पसंद करते थे। चंदर सेठ के असमय निधन पर दुःख प्रकट करते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रख कर शोक जताया। सेठ जी ने अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियों का परिवार छोड़ा है।
शोक की इस घड़ी में कृष्णदयाल गौड़, नरेंद्र अग्रवाल, कमल गोयंका, विवेक अग्रवाल, नरेंद्र कुमार श्रोत्रिय, महेश गौड़, कैलाश चंद गौड़, उमाशंकर गोस्वामी, केदारनाथ खंडेलवाल, गिरधारी लाल अग्रवाल, मनोज गुप्ता, रविंद्र जादोंन, कपिल राजपूत, नितिन गोयंका, महेश अग्रवाल, मोहनलाल सैनी, मोहित अग्रवाल, संजू सेठ, शंभू सेठ, मनोज गुप्ता, संजय खंडेलवाल, सत्तो सेठ, बल्लो परमार, रतन पंजाबी, तारा सेठ, अशोक अग्रवाल, नरेश गोयनका, कपिल फौजी, दिलीप गोयनका, दिनेश गौड़, मदन पंडित आदि ने शोक व्यक्त कर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।
