
मिशन शक्ति के अंतर्गत कलाकारों की टोलियां दे रही है देवी भजनों की प्रस्तुति
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। नवरात्र पर्व में आराधना उत्सव के रूप में मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा कंकाली देवी मंदिर पर प्रतिदिन मां भगवती के गुणगान हेतु कलाकारों की टोलियां अपने कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर रहे हैं । वंदना सिसोदिया, अनन्या ठाकुर, रेनू शर्मा, उदयवीर सिंह आदि कलाकारों ने अभी तक अपनी प्रस्तुतियां मां भगवती के दरबार में दी हैं ।
ब्रज की उभरती हुई कलाकार अनन्या ठाकुर के लांगुरिया एवं देवी के भजनों को सुनकर दर्शन के लिए आने वाली भक्त महिलाएं अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं सकीं। ढोल एवं नगाड़े की थाप पर पर्वत पर बजे है नगाड़ो देवी मैया को। जैसे पारंपरिक गीतों पर महिलाएं बहुत देर तक नृत्य करती रही तथा मां भगवती के जयकारे लगती रही।
तृतीय दिवस को रेनू शर्मा के गाए देवी के पारंपरिक भजन चौरासी घंटा बाजे रे भवन चारों ओर। लांगुरिया मोये लहंगा लाई दे, जाऊंगी देवी दर्शन को के पारंपरिक भजनों के भाव पूर्ण प्रदर्शन से मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया। चतुर्थ दिवस उदयवीर सिंह एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा माता के सुंदर गीतों का प्रदर्शन किया गया। भगवती भवन में राज रही, ही जाओ दर्शन कु तैयार। मै जा दिन गौन ते आई, मैने वाई दीना ठहराई बातई बात में जाऊंगी मैं मैया जी की जात को जैसे भजनों ने जोगनियों रूपी महिलाओं को नाचने पर विवश कर दिया। नवरात्र के चलते देवी मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है।
संस्कृति विभाग द्वारा समन्वयक के रूप में इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु ब्रज की प्रसिद्द कलाकार एवं संस्कृति विशेषज्ञ डॉ सीमा मोरवाल को इस भव्य आयोजन को पूर्ण करने का प्रभार सौंपा है। उनके निर्देश में यह आयोजन सफलता की शिखर की ओर बढ़ता जा रहा है उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग के माध्यम से नवरात्रि आयोजन को भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान किया हैं।
