
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। माताजी गौशाला में मुरारी बापू की रामकथा में उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा की नगरी बरसाना पहुंचे। कथा श्रवण करने के बाद बरसाना के व्यापारियों से जीएसटी पर चर्चा की।
शनिवार को उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह माताजी गौशाला में चल रही मुरारी बापू की राम कथा में पहुंचे। जहां उनका भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। कथा के समापन के बाद मथुरा से एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह के साथ बरसाना के व्यापारियों से मुलाकात की और जीएसटी की कटौती पर चर्चा की, जिस पर दुकानदारों द्वारा सरकार को धन्यवाद दिया गया।
दुकानदार धीरज अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी की दरों की कटौती से व्यापारी और ग्राहक दोनों को लाभ हुआ है। यह सरकार की एक बड़ी पहल है। राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने वार्ता करते हुए बताया कि व्यापारियों से जीएसटी की कटौती के बारे में वार्ता की तो सभी व्यापारी और ग्राहक खुश है और सरकार के कार्यों की सराहना कर रहे हैं। आर्थिक मजबूती के साथ टैक्स का बोझ और घटता जाएगा। इससे देशवासियों को स्थाई राहत ओर बचत मिलेगी।
एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन केंद्र सरकार ने जीएसटी में बड़े पैमाने पर कटौती का ऐलान किया था, इसके बाद से उपभोक्ताओं और कारोबारियों में राहत की लहर देखी जा रही है। 2014 से पहले एक ट्रैक्टर पर 70,000 रुपये टैक्स देना पड़ता था, अब वही टैक्स 30,000 रुपये रह गया है, जिससे किसान को 40,000 रुपये की बचत हो रही है । व्यापारियों के साथ चर्चा में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, कोसी कलां नगर पालिका के चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, बांके बिहारी गोस्वामी, कमल किशोर वार्ष्णेय, मंडल संयोजक प्रेम सिंह, बिल्लू पंडा, भाजपा सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, कोसी कलां मंडल संयोजक सौरभ जैन, मुकेश गोयल, केशव अग्रवाल, दीनू ठाकुर, हरिओम शंकरा, सतवीर गुर्जर, लक्ष्मण ठाकुर , विवेक पंडित, बबलू बघेल, गोपाल कटारा, कृष्णा ठाकुर आदि कार्यकर्ता साथ रहे।
