
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। बृजवासियों और ब्रज में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए समर्पित संस्था श्री राधारानी रसोई बरसाना धाम द्वारा 14 सितंबर रविवार को ऊंचागांव में स्थित ललिता सखी मंदिर पर बाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ललिता सखी मंदिर पर लगने वाले बाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में के बारे में जानकारी देते हुए श्री राधारानी रसोई बरसाना धाम के संचालक ब्रजसेवी हरीश चंद्र कोहली ने बताया शिविर में दस साल तक के बच्चों का फरीदाबाद के बाल रोग विशेषज्ञ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बच्चों को आवश्यक दवाएं विटामिन, सप्लीमेंट्स और फल आदि का वितरण किया जाएगा।
श्री कोहली ने स्थानीय अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें। बदलते मौसम के साथ बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। श्री राधारानी रसोई द्वारा पूर्व में भी तीन बार बाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ढवाला स्थित नौबारी चौबारी मंदिर पर लगाये गए हैं।
