
दंगल में अंतिम कुश्ती पदम फौजी द्वारा दो लाख इक्यवान हजार रूपये की
बरसाना में कुश्ती दंगल का आयोजन पांच सितंबर को
बरसाना(बरसाना)। राधाष्टमी महोत्सव के बाद बरसाना में बूढ़ी लीला महोत्सव का आयोजन होता है। इस दौरान मटकी फोड़ लीला के दौरान बरसाना में विशाल दंगल का आयोजन होता आ रहा है। दंगल में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश से दर्जनों पहलवान भाग लेते है।

मंगलवार को दंगल की कमेटी गठन के लिए कस्बे के चतुर्भुजी आश्रम में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी द्वारा की गई। बैठक के दौरान पांच सितंबर को आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल के आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें समाजसेवी कैलाशी गौड़ को संयोजक, रनवीर ठाकुर को अध्यक्ष, राजवीर यादव को उपाध्यक्ष, रघुवीर यादव को सचिव, हरिओम शंकरा को कोषाध्यक्ष, हरिओम ठाकुर को सह कोषाध्यक्ष, किशन चौहान प्रशासनिक व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था गोकुलेश कटारा, दंगल व्यवस्था प्रमुख प्रमोद ठेकेदार, व्यवस्था प्रमुख भोला पहलवान, रेफरी प्रमुख महेश गौड़, मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह छौंकर, सह मीडिया प्रभारी सुमित श्रोत्रिय को नियुक्त किया गया।

दंगल में अंतिम कुश्ती चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी द्वारा दो लाख इक्यावन हजार रुपए की कराई जाएगी। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, रनवीर ठाकुर, हरिओम ठाकुर, बिहारी ठाकुर, महेश गौड़, हरिओम शंकरा, राजवीर यादव, मोहन पहलवान, भोला पहलवान, प्रमोद ठेकेदार, संजय परमार, मिल्खा सिंह, सुंदर पहलवान आदि उपस्थित थे।
