
स्वर्ण रजत हिंडोले में विराजमान होकर वृषभान नंदिनी ने दिए दर्शन
विवेक अग्रवाल विक्की’
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रह्माचल पर्वत पर स्थित लाडलीजी मंदिर का मनोरम दृश्य अलग ही था। सुबह आठ बजे मंदिर के सेवायतों ने राधा कृष्ण के श्रीविग्रह को गर्भ ग्रह से बाहर जगमोहन में स्थित सोने चांदी से जड़े स्वर्ण हिंडोले में विराजमान कराया और पीले रंग के वस्त्र धारण कराए। मनमोहिनी श्रंगार कर प्रिया प्रीतम की झांकी अलौकिक व अद्भुत थी। वृषभानु नंदनी को 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया। जयपुर मंदिर से लाडली जु महल तक भव्य सजावट की गई। पूरा मंदिर फूलों से सजाया गया। लाडलीजु महल की छटा आज कुछ अलग ही नज़र आ रही थी।

नंदगॉव और बरसाना के सेवायतों द्वारा समाज में बधाई गायन हुआ और आपस मे हंसी मज़ाक़ करते हुए लाडली जु की बधाई गाई। सुबह से ही मौसम भी राधा के भक्तों के अनुरूप था, बरखा रानी भी राधिका के जन्म पर आनंदित होकर भक्तों पर कृपा रूपी इत्र की रिमझिम बौछार कर रही थी, पूरा माहौल भक्तों के अनुरूप कर दिया। एक दिन पहले की सूर्य की तपिश को कम कर दिया।

श्रद्धालु सुबह से ही परिक्रमा कर अपने आराध्य के दर्शन कर मस्ती में झूम रहे थे। पूरे दिन कस्बे में जगह जगह नगाड़ों की धुन में श्रद्धालुओं की टोली नाचती गाती मंदिर पहुंच रही थी। सबको इंतज़ार उस खास लम्हे का जब राधा रानी नीचे आकर सफेद छतरी में दर्शन देंगी। श्रद्धालु बड़ी ही बेसब्री से अपने आराध्य के इंतज़ार में नीचे सफेद छतरी पर इंतज़ार करते दिखाई दिए। जैसे ही शाम को साढ़े चार बजे राधा रानी का डोला गर्भ गृह से बाहर निकला, श्रद्धालु राधे राधे के जयकारे लगाने लगे और पूरा मंदिर प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। चारो तरफ बस राधा नाम की लहर थी और श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने को लालायित थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तैयार थी अपने आराध्य के दर्शन को, बस इंतज़ार है अपने आराध्य का।

राधा रानी की शोभायात्रा फूलों से सजे हुए डोले में विराजमान होकर ढोल नगाड़ों और शहनाई के मधुर संगीत के साथ गर्भ ग्रह से नीचे परिसर में बनी संगमरमर की सफेद छतरी में आयी, डोले पर चारों तरफ से पुष्प वर्षा होने लगी। राधा कृष्ण के श्री विग्रह को सफेद छतरी में विराजमान किया गया और गोस्वामी समाज ने राधा रानी के समीप हॉल में पालने के पदों का गायन किया गया। नीचे से डोला में बैठकर राधा कृष्ण के श्री विग्रह को वापस गर्भ ग्रह में ले जाया गया।
