
धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की
भजन संध्या में रात भर थिरककते रहे श्रद्धालु
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रजवासियों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में रत संस्था श्री राधारानी रसोई बरसाना धाम द्वारा राधा अष्टमी की पूर्व संध्या पर भव्य और विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में राधा नाम का रसपान कर श्रद्धालु पूरी रात भजनों की सुमधुर तान पर थिरकते रहे।

सप्तमी की रात को नगर के ऊंचागांव मार्ग स्थित श्रीजी गार्डन में भजन संध्या का शुभारंभ करते हुए ब्रज के संत विनोद बाबा ने स्वयं भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इसके उपरांत अन्य भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक चित्र-विचित्र, मांडवी नित्यानंद सहित अन्य रसिक भक्तों ने भी मधुर भजन प्रस्तुत किए।

भजन संध्या के व्यवस्थापक ब्रजसेवी श्रीराधा रानी रसोई के संचालक हरिश्चंद्र कोहली ने बताया इस मौके पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट प्रसादी की विशेष व्यवस्था की गई थी।

भजन संध्या में विशेष रूप से उपस्थित लोगों में फरीदाबाद से मीनू कालरा, साक्षी शर्मा, तुरण्य शर्मा, बनवारी लाल गर्ग, विशाखा, सन्दीप, किरन कोहली, अंशु कोहली, सुधीर बवेजा, रिटायर्ड जज मूल चंद शर्मा मुजफ्फरनगर से, अलीगढ से राजकुमार, रोहित भट्ट, मितुल भट्ट, राजेश रूपा कन्हैया, अंकुर कोहली, विनोद बाबा के अनन्य शिष्य पंडित बाबा और कथावाचक नित्यानंद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
