
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। श्रावणी पूर्णिमा यानी रक्षा बंधन के अवसर पर स्थानीय वृषभानु कुंड में राधा-कृष्ण की परंपरागत नौका विहार लीला का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय संत-महात्मा और श्रद्धालु पहुंचे।
शनिवार को श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर नौका विहार लीला के लिए संध्या के समय श्यामा-श्याम मन्दिर से ठाकुरजी का डोला बड़ी धूमधाम से गाजेबाजे के साथ वृषभानु कुंड पर ले जाया गया। बड़ी संख्या में लोग डोले के साथ श्यामा-श्याम भगवान की शोभायात्रा में शामिल हुए। रास्ते में लोगों ने स्थान-स्थान पर शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। शोभायात्रा के वृषभानु कुंड पहुंचने पर ठाकुरजी को नौका में विराजमान कर नौका विहार लीला आयोजित की गई।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, बॉबी खण्डेलवाल, महेश गौड़, कृष्ण दयाल गौड़ कोका पंडित, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, रनवीर ठाकुर, हरिओम शंकरा, नूतन ठाकुर, श्याम सुंदर, कलुआ गौड़, धर्मवीर परमार, कन्हैया ठाकुर, तारा ठाकुर, पत्रकार किशन चौहान, योगेन्द्र छोंकर आदि उपस्थित रहे।
