
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। पिछले दिनों राधाकुंड में एक वैष्णव साधक की हत्या और लूटपाट की घटना का पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक अनावरण किए जाने पर संत समाज ने प्रशासन की सराहना करते हुए साधुवाद दिया है।
सोमवार को बरसाना के संत विनोद बाबा के आश्रम में राधाकुंड और गोवर्धन से आए संतों ने चर्चा करते हुए कहा कि राधाकुंड में वैष्णव साधक विनोद कुमार पांडे के आश्रम में घुसकर हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया। इस नृशंस घटना से संत चिंतित थे लेकिन जिस तरह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना का खुलासा किया और हत्यारों को गिरफ्तार किया है वह सराहनीय है।
संत विनोद बाबा ने कहा कि साधु समाज की रीढ़ की हड्डी होता है इसलिए साधु की रक्षा की जानी चाहिए। जिस तरह से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस वारदात में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है वह प्रशंसनीय है।
तीर्थ आश्रम गोवर्धन के महंत स्वामी मधुसूदन ने कहा कि सरकार को संतों की सुरक्षा को लेकर अधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि साधु एक द्वार तो सबके लिए खुला होता है।
दिवंगत साधक विनोद कुमार पांडे के पिता गणेश दत्त पांडे ने इस जघन्य वारदात के एकजुटता दिखाने के सभी संत समाज का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पंडित बाबा, स्वामी आदि केशव दास ब्रह्मचारी, सुदामा प्रभु, अभय चरण दास प्रभु, श्रीदाम प्रभु, सुबल दास श्रीकृष्ण चैतन्य मिशन एवं ब्रज सरसत गौडीय संघ, दिवंगत साधक के भाई गिरीश पांडे, विनय गुप्ता, जसपाल मेहता आदि उपस्थित रहे।
