
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रज की अधिष्ठात्री श्री राधरानी की अष्टसखियों में से एक इंदुलेखा के गांव अंजनवन (आजनौक) में स्थित अंजन बिहारी मंदिर पर एक भव्य भजन रसोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रसोत्सव कार्यक्रम में ब्रज के सुप्रसिद्ध भजन गायक मधुकर ने भजनों का मधुर गायन कर सबको झूमने पर विवश कर दिया। आसमान में छाई सावन की काली घटा और रिमझिम फुहारों के मध्य मधुकर ने सावन के मल्हार और झूलन के गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। शिव आराधना के भजन से संपूर्ण माहौल भक्तिमय हो उठा और उल्लास में श्रद्धालु खुद को थिरकने से नहीं रोक सके।
रसोत्सव कार्यक्रम का आयोजन श्रीराधारानी रसोई परिवार श्रीधाम बरसाना के द्वारा किया गया। रसोत्सव के उपरांत भक्तों ने राजभोग आरती के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर राधा रानी रसोई के संचालक हरीश चन्द्र कोहली, किरन कोहली, अंशु कोहली, अंकुर कोहली, बनवारी लाल गर्ग, राज गर्ग, साक्षी शर्मा, मीनू कालरा, विनीता भाटिया, नन्हीं कौल, रचना, पूजा बहल, सुधीर बवेजा, फरीदाबाद से जया वर्मा, अशोक वर्मा, दिल्ली से राजेश रोहरा,
मुंबई से एमसी शर्मा रिटायर्ड जज, ललिता पीठाधीश्वर कृष्णानंद भट्ट सूसट महाराज, बृजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्याम भट्ट, संत विनोद बाबा के परम शिष्य पंडित बाबा, कथावाचक नित्यानंद महाराज मांडवी, मितुल भट्ट, दिनेश नारायण, रोहित महाराज, पुजारी जी, विमल महाराज, कविता, अमिता खत्री, विशाखा, सन्दीप आदि उपस्थित रहे।
