
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। शहर के जयसिंहपुरा बस स्टैंड से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की छह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आज से शुरू किया गया। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इन बसों का संचालन मथुरा -बरसाना आगरा, मथुरा आगरा फिरोजाबाद एवं मथुरा नोएडा मार्ग पर अभी किया जायेगा।
शुक्रवार को जयसिंहपुरा बस स्टैंड पर एक समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर छह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराया। इन इलैक्ट्रिक बसों का किराया मथुरा से आगरा 100 रु, मथुरा से बरसाना 92 रु, मथुरा से फिरोजाबाद 198 रु, मथुरा से नौएडा 321 रु रखा गया है।
कार्यक्रम में महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह एवं एमएलसी योगेश नौहवार, निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन अनिल कुमार एवं प्रधान प्रबंधक एमआईएस अमरनाथ सहाय, क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल, सेवा प्रबंधक आगरा तुलाराम वर्मा, सक्षेप्र मथुरा मदन मोहन शर्मा, सक्षेप्र ताज राजेश यादव, सक्षेप्र फोर्ट शशि रानी, सक्षेप्र फाउंड्री नगर दिनेश यादव, सक्षेप्र बाह सहेनदर सिंह, सक्षेप्र वित्त रविकांत मल्ल, सहायक अभियंता नवनीत गोयल, वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
