
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। आगामी राधाष्टमी मेला की तैयारियों को लेकर गोवर्धन तहसील के आला अधिकारियों ने नगर पंचायत ओर मीडियाकर्मियों के साथ कस्बे में बैठक की। बैठक में सभी से सुझाव मांगे गए जिससे मेले से पूर्व ही व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाए । कस्बे में नो एंट्री एरिया पर भी चर्चा हुई ।
गुरुवार को कस्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एसडीएम गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी, सीओ अनिल कुमार सिंह , नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी और अधिशाषी अधिकारी डॉ. कल्पना बाजपेई ने सभासद ओर मीडियाकर्मियों के साथ संयुक्त बैठक की । इस बैठक के माध्यम से राधाष्टमी मेले से पूर्व की समस्याओं पर चर्चा की गई ।
बैठक के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने बताया कि अतिक्रमण के दौरान ऐसी व्यवस्था हो की स्थानीय दुकानदार परेशान न हो और मेले के दौरान जो बाहर से सखी वेश में असामाजिक तत्व घूमते है इन पर कड़ी कार्यवाही हो।
सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल ने बताया कि राणा की प्याऊ से बस स्टेंड तक रोजाना रोड जाम रहता है जो कि कस्बे की प्रमुख समस्या है, समय रहते इस पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है । अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि लाडो गेट से कटारा पार्क तक ई रिक्शा और मोटरसाइकिल पूर्णत प्रतिबंधित रहेगी और साथ ही शनिवार ओर रविवार को जयपुर मंदिर पर वाहनों का जाना भी पूर्णत बंद रहेगा ।
सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के सहयोग से कस्बे से अतिक्रमण हटाया जाएगा और बरसाना एक पवित्र धाम है इसे साफ और स्वच्छ बनाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है ।
एसडीएम गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी ने बताया कि राधाष्टमी मेला एक प्रमुख पर्व है जिसको हम सब मिलकर एक टीम भावना के साथ संपन्न करेंगे। मेले से पूर्व सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अभी समय है। पूरे कस्बे ओर मंदिर के आसपास सफाई व्यवस्था बेहतर तरीके से हो ओर मंदिर पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सभी मार्गों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। बहुत जल्द ही कस्बे में नो एंट्री जोन बनाए जाएंगे जिससे जाम की स्थिति न बने। मंदिर की सीढ़ियों में जर्जर मकान मालिकों को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा अन्यथा की स्थिति में हादसे होने पर विधिक कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
बैठक में एसडीओ विद्युत विभाग राहुल चौरसिया, सभासद चंद्रशेखर, सभासद कमल ठाकुर, सभासद भोला पहलवान, सभासद कन्हैया ठाकुर, सभासद राकेश, सभासद विश्वेंद्र, सभासद राधाचरण, सभासद चतुरलाल, पूर्व सभासद माधो ठाकुर, गौरव शर्मा, अमित बाबू आदि मौजूद थे ।
