
बरसाना। राधाजी की प्रमुख अष्टसखियों में से एक इंदुलेखा के गांव अंजनवन (आजनौक) में श्रीराधा रानी रसोई परिवार बरसाना ध।म द्वारा 3 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से भजन रसोत्सव मनाया जाएगा।
रसोत्सव की जानकारी देते हुए ब्रजसेवी श्रीराधा रानी रसोई बरसाना धाम के संचालक हरिश्चंद्र कोहली ने बताया कि बरसाना के निकट छाता बरसाना मार्ग पर अंजनवन (आजनौक) स्थित इन्दुलेखा सखी के अंजनबिहारी मंदिर पर आयोजित रासोत्सव में ब्रज रसिक भजन गायक मधुकर जी अपने साथियों द्वारा दिव्य भजनो की प्रस्तुति की जाएगी। इस सुअवसर पर आने वाले सभी श्रद्धालु, साधुसंत सबके लिए अक्षय प्रसाद की व्यवस्था श्रीराधा रानी रसोई द्वारा की गई।
विदित रहे यह संस्था लम्बे समय से अष्टसाखियों के गांवों में स्थित आठों सखियों के मंदिर में यथासम्भव जीर्णोद्धार सहित अन्य सेवा करती है।
