
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। हरियाली तीज के पर्व पर राधा की नगरी बरसाना में दंगल का आयोजन किया गया। इस दौरान दंगल में आसपास के दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। वहीं दंगल में आखिरी कुश्ती बराबरी पर रही।
रविवार को करहला बरसाना रोड पर दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में बरसाना क्षेत्र के साथ साथ राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के कई पहलवानों ने भी भाग लिया। इस दौरान दंगल में पहलवानों ने अपने दमखम दिखाये। जिसमें गजराज कनवाड़ा व सचिन पेंडिका तथा दीपक कांमा व दिनेश नाहरा के मध्य ग्यारह हजार इनाम की कुश्ती बराबरी पर रही। राजू रहेरा व गुरदीप गोपालगढ़ के मध्य 26 हजार की कुश्ती हुई। जिसमें कुश्ती राजू पहलवान रहेरा ने जीती। 21 हजार की कुश्ती कलुआ अगरयाला ने जीती। दंगल में आखिरी कुश्ती 85 हजार रुपये की दीपक पास्ता व सुंदर चिकसोली के मध्य हुई। जो लगभग दस मिनट चलने के बाद बराबरी पर छुट्टी। इस मौके पर कुश्ती दंगल के संचालक सभासद भोला पहलवान, मोहन पहलवान, कलुआ, रमेश, मुरारी,नगर पंचायत के ठेकेदार व भाजपा नेता महेश गौड़, बिहारी ठाकुर, ठाकुर राजेंद्रसिंह, हरिओम छौंकर आदि मौजूद थे।