
सर्व सम्मति से प्रेमेन्द्र अस्थाना को बनाया नगर अध्यक्ष
वृंदावन (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की वृंदावन इकाई गठन के लिए एक बैठक का आयोजन शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार विपिन पाराशर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रमेंद्र अस्थाना, महामंत्री पुनीत शुक्ला और संगठन मंत्री पद पर कल्लू वर्मा को सर्वसम्मति के आधार पर निर्वाचित किया गया।
उपजा की वृन्दावन नगर इकाई का गठन करने के उद्देश्य से वृन्दावन के पत्रकारों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति बनाते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रमेंद्र अस्थाना को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसी क्रम में पुनीत शुक्ला को महामंत्री और कल्लू वर्मा को संगठन मंत्री घोषित किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा जल्द ही संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर जिलाध्यक्ष व महामंत्री को सूची प्रेषित करेंगे।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अनुपम आचार्य, अंशु गौड, पवन गौतम, कपिल शर्मा, तुषार चौहान, मनमोहन पारीक, जहीर आलम, अभिषेक शर्मा (अन्नी) सौरभ गौतम, सुभाष गोस्वामी, कुंज बिहारी शर्मा, लाखन तोमर, राहुल ठाकुर, राज चौधरी, अमित शर्मा, पुनीत शर्मा, प्रेम कौशिक, आनंद शर्मा, रघुबीर बघेल, मनमोहन गौड, महेश गोस्वामी, वैभव भारद्वाज, शुभम शर्मा, दयाल सिंह आदि मौजूद रहे।