
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। बृज भूमि उपासक भट्ट सो, रुचि पचि कर हरि एक ही कियो!बृज को पुनः उसी रूप में एवं बृजयात्रा, बृज परिक्रमा, रासलीला व बरसाना में लाडली जी, ऊँचगांव में दाऊजी रेवती जी, संकेत में राधारमण जी सहित ब्रज के अनेकों स्थानों पर विग्रहों का प्रकाट्यकर्ता श्रील नारायण भट्ट जी (नारद अवतार) की जयन्ती वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी ( नृसिंह चतुर्दशी) को हर साल श्रद्धा पूर्वक मनाई जाती है। गत वर्षो की भांति 11 मई रविवार को सांय काल को ऊंचागांव स्थित उनकी समाधि पर विधिविधान से मनाई जाएगी।
जानकारी देते हुए ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता गोस्वामी घनश्याम राज भट्ट ने बताया कि रविवार को भट्ट जी की समाधि पर फूल बंगला सजाया जाएगा और महाआरती ब्रजाचार्य गोस्वामी उपेंद्र नारायण भट्ट और ललितापीठाधीश्वर गोस्वामी कृष्णानंद भट्ट द्वारा की जाएगी और प्रसाद वितरण किया जाएगा।