
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रज कला केन्द्र ब्रज धाम में संत शिरोमणि महाकवि सूरदास जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें ब्रज संगीत विद्यापीठ की बालिकाओ के द्वारा सूरदास जी के पद आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां की गई।कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिका, प्रार्थना, खुशी, सिद्धि, बीना वर्मा, शिल्पी ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया पद गायन गुंजन शर्मा ने प्रस्तुत किए।
राजेंद्र कृष्ण अग्रवाल ने सूरदास जी के विषय में अपने विचार व्यक्त किया वहीं पर राजेंद्र बंसल ने पदों के माध्यम से सूरदास जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित वीरेंद्र गोयल, डॉ दीपक गोयल, डॉ.डीडी गर्ग, बीना गर्ग, राजरानी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, उषा गोयल, गंगा रानी चतुर्वेदी, दीपा चतुर्वेदी, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संयोजन व संचालन शालिनी शर्मा निदेशक ब्रज कला केन्द्र ने किया।