
भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकली
कस्बा वासियों ने की जगह-जगह पुष्प वर्षा
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। श्रीधाम बरसाना में विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शुक्रवार को भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा कस्बे में स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर से प्रारंभ होते हुए सुदामा चौक, बाग मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड, स्टेट बैंक, नया बस स्टैंड, बांस मोहल्ला, पश्चिमी कटरा, पूर्वी कटरा, पड़ाव मोहल्ला, रंगीली चौक होते हुए भगवान परशुराम जी के मंदिर पर संपन्न हुई।
शोभा यात्रा का कस्बावासियों ने जगह जगह ठंडाई, शरबत, कोल्डड्रिंक पिलाकर पुष्प वर्षा कर एवं दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में पटेबाजी आकर्षण का केंद्र रही। भगवान परशुराम जी के मंदिर में बरसाना विप्र समाज के अध्यक्ष प्रयागराज श्रोत्रिय ने भगवान परशुराम जी की छवि पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में विप्र समाज के युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे। विप्र समाज के युवा हाथों में फरसा लिए नृत्य करते हुए चल रहे थे। भगवान परशुराम जी के जयकारों से राधा रानी की नगरी गुंजायमान हो उठी।
इस अवसर पर विप्र समाज के अध्यक्ष प्रयागराज श्रोत्रिय, विश्व ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्ण दयाल गौड़ (कोका पंडित), ब्रज के संत पंडित बाबा महाराज, महामंत्री चंद्रशेखर पंडा, युवा समाजसेवी हरिशंकर श्रोत्रिय, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, गौ सेवी चन्द्रशेखर बाबा, पप्पू गोस्वामी , गोकुलेश कटरा, रूपचंद्र श्रोत्रीय, रासबिहारी गोस्वामी, रविकांत शर्मा, केलाशी गौड़, प्रिया हलवाई, सोनू गौड़, श्रीकांत, कुणाल गौड़, प्रेम प्रभाकर श्रोत्रिय, बाल समाजसेवी देवांश गौड़, कार्तिक गौड़( किट्टू भैया), धैर्य गौड़, कान्हा गौड, आकाश श्रोत्रिय, राहुल गौड़, मिताश गौड़, चिराग गौड़, थाना प्रभारी राजकमल सिंह, कस्बा इचार्ज अवधेश पुरोहित आदि लोग साथ चल रहे थे।