
प्रतीक फोटो : साभार इंटरनेट
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रज, ब्रजवासियों औऱ श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित संस्था श्री राधारानी रसोई बरसाना धाम द्वारा नौबारी चौबारी डभाला में दस वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और देखभाल शिविर का चार मई को आयोजन किया रहा है।
शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए श्री राधा रानी रसोई बरसाना धाम के संचालक ब्रज सेवक हरीश चंद्र कोहली ने बताया कि चार मई को मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर फरीदाबाद के डॉ. रोहित गर्ग की अगुवाई में उनकी टीम द्वारा रविवार सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बच्चों के स्वास्थ्य को जाँच कर नि:शुल्क दवा, विटामिन्स, स्वास्थ्य वर्धक सप्लीमेंट्स, टॉनिक प्रदान करेगी।
श्री कोहली ने आगे बताया कि संस्था अष्टसखियों के गांवों में अपनी सेवा प्रदान करने के साथ बरसाना में लाड़ली जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था लाड़ली की कृपा से कर रही है।