
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। गत दिनों पहलगाम टूरिस्ट प्लेस पर सीमा का अतिक्रमण कर घुस आये आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्याओं के विरुद्ध रविवार को श्रद्धांजलि सभा में मोमबत्तियाँ जला कर शोक का इजहार किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न दलों और संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिन्होंने पर्यटन स्थल पर जमा पर्यटकों की सुरक्षा में किसी किस्म की सैन्य या पुलिस बल की अनुपस्थिति पर अफ़सोस जताया। पाकिस्तान आतंकियों के जरिये भारतीय समाज में आंतरिक कलह उकसाने की साजिश कर रहा है। पाकिस्तान की इस चेष्टा को हम आपसी भाईचारा बनाये रख कर नाकाम करें।
इस मौके पर साम्प्रदायिकता विरोधी कमेटी के अध्यक्ष शिवदत्त चतुर्वेदी, कांग्रेस के कीर्ति कुमार कौशिक, रमेश पंडित, पूर्व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि, प्रवीण भास्कर, आशीष चतुर्वेदी, महेश चौबे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के का. गफ्फार अब्बास एड, का. याकूब शाह, मार्क्सवादी पार्टी के मंत्री का. टिकेंद्र शाद, कैलाश वर्मा, कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के का. नशीर शाह एडवोकेट, का. बीएम मेहता, सोशलिस्ट अड्डा से पवन सत्यार्थीं, शिल्पी, आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज, सरदार भीम सिंह, समाजवादी लोक मंच से सौरभ इंसान, उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी, वरिष्ठ महिला नेत्री लतासिंह चौहान, का. राधा चौधरी, कुश कुमार सिंह एड, रंगकर्मी योगेश शर्मा, देवेंद्र पाल, राकेश बघेल, सुशील सागर, फतेह सिंह एड, दिनेश चतुर्वेदी, अर्पित जादोंन्, जितेंद्र मणि, भारत सेठ, रिफाइनरी कांटेक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष का. मधुवन दत्त चतुर्वेदी एड, उमा शंकर शर्मा, रवि शर्मा , शिव कुमार एड, शेर मोहम्मद, मनोज सक्सेना, राकेश बघेल, राजेंद्र यादव, दिलीप दुबे आदि ने पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की हत्या पर क्षोभ जताया और संकट की घड़ी में देश की अंदरूनी एकता को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को नाकाम बनाने पर जोर दिया। दो मिनिट का मौन दिवंगतो के सम्मान में रखा गया और गांधी स्मारक पर केंडिल मार्च किया गया। कार्यक्रम का संचालन वैद्य मनोज गौड़ ने किया।