
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 के मध्य जनपद मथुरा में मेघगर्जन, वज्रपात व् तेज झोखेदार हवाएं होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं।
अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय, एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था करने का कष्ट करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। किसान भाईयों से यह भी अपील है कि इस मेघगर्जन, वज्रपात व् तेज झोखेदार हवाएं से आपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों/फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके।
तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। तेज हवा व् बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हों। बिजली के खंभों के नीचे दुपहिया और चार पहिया वाहन खड़ा न करें। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खंभों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें।बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को बारिश में बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधें। आपात स्थिति में टोर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करें।
साथ ही यह भी अवगत कराना हैं की उत्तर प्रदेश राज्य में वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही हैं तथा पूर्व में आकाशीय विद्युत से मथुरा जनपद में भी जनहानि घटित हुई हैं। अतः यह महत्त्वपूर्ण हैं की हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करे तथा मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मैट्रोलोजी पुणे के सहयोग से वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन ‘दामिनी ऐप‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। दामिनी ऐप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।