
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। राधा की नगरी में चैत्र नवरात्र एवम रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित मां भगवती मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर एक ओर भव्य झांकियों ने दर्शकों का मन मोहा वहीं रागनी कंपटीशन ने लोग का मनोरंजन किया।
रविवार को रामनवमी के अवसर पर राधा की नगरी में माता भगवती और प्रभु श्री राम की भक्ति का उल्लास देखते ही बना। सब्जी मंडी स्थित माता भगवती मंदिर में अखंड रामायण का पाठ किया गया। माता को छप्पन भोग लगाया गया। शाम होते ही सब्जी मंडी स्थित भगवती मंदिर, टांटिया मंदिर स्थित गंगा मंदिर और सुदामा चौक स्थित पथवारी मंदिर में भक्तों का सैलाब देखते ही बना। देर शाम को हर वर्ष की भांति भव्य झांकियां निकाली गईं। राधा कृष्ण, भगवान राम, शिव पार्वती और माता के विभिन्न स्वरूपों से सज्जित झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। झांकियां नए बस स्टैंड से शुरू होकर मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, टांटिया मोहल्ला, रंगीली गली, सुदामा चौक, बाग मोहल्ला होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचीं। निर्णायकों द्वारा शेरावाली की झांकी को प्रथम, मोर भगवान की झांकी को द्वितीय तथा महागौरी की झांकी को तृतीय स्थान दिया गया। अन्य सभी झांकियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर रागनी कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें सुबह होने तक ग्रामीण जुटे रहे।