
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह बालियान ने कस्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में स्थानीय संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र की समस्याओं को जाना और सब के साथ तालमेल बिठा कर समस्याओं के निराकरण की बात कही।
रविवार को कस्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सभागार में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह बालियान ने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ एक परिचय बैठक आयोजित की। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी ने नवागत प्रभारी निरीक्षक को पटुका पहना कर स्वागत किया। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अपराधियों पर सख्ती की जाएगी और जनसामान्य को पूरा सहयोग किया जाएगा। हर वर्ग के व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए थाने के दरवाजे हर समय खुले रहेंगे। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने श्रीराधारानी मंदिर पर जाने वाली बाइक्स को नियंत्रित किए जाने की मांग की तथा यात्रियों के वाहनों के कारण अक्सर कस्बे में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से अवगत कराया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
इस बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, महेश गौड़, सभासद प्रतिनिधि राकेश, बिजेंद्र आचार्य जी, मोहित अग्रवाल, धर्मवीर परमार, नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट, कलुआ चिकसौली, पूर्व सभासद माधो ठाकुर, मोहन गोस्वामी, दिनेश परमार, रवि शंकरा, श्रीराम सभासद, दीनू ठाकुर, राधेश्याम, संजय ठाकुर और गोकुलेश कटारा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।