
संत विनोद बाबा ने भजन गाकर फाग महोत्सव का किया शुभारंभ
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। बरसाना की लठामार होली की पूर्वसंध्या पर कथावाचक नित्यानंद बाबा और ब्रज सेवा को समर्पित संस्था श्रीराधा रानी रसोई बरसाना धाम के संचालक हरीश चंद्र कोहली द्वारा ऊंचागांव रोड स्थित श्रीजी गार्डन में दिव्य फाग महोत्सव का आयोजन किया गया।

फाग महोत्सव का शुभारंभ संत विनोद बाबा ने युगल सरकार की विधिवत पूजा अर्चना और स्वयं ‘मेरो मन बसो बरसाने में जहाँ विराजे राधा रानी’ गाकर किया। भजन प्रस्तुति के बाद विनोद बाबा ने लड्डू वर्षा कर लड्डू होली का आनंद लिया। भजन गायक गोविन्द भार्गव, कोमल किशोरी, बिहारी बाबा, माधौ बिहारी दास आदि अनेकों प्रसिद्ध भजन गायकों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद गणमान्य लोगों मे एडवोकेट माण्डवी नित्यानन्द वशिष्ठ, आरके पांडे, उपेंद्र नारायण भट्ट, सोनू गौड़, रोहित भट्ट, मितुल, पत्रकार विवेक मथुरिया आदि रहे।

इस मौके पर श्रीराधा रानी रसोई बरसाना धाम द्वारा सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए स्वादिष्ट प्रसाद की व्यवस्था की गई।उल्लेखनीय है कि श्री कोहली द्वारा संचालित संस्था पिछले कई वर्षों से सभी सखियों के मन्दिरों में आवश्यक जीर्णोद्धार भजन संध्या भण्डारे हैल्थ केयर कैंप क्रमशः आयोजित किए जाते हैं।