
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। कस्बे में भगवान परशुराम के भव्य मंदिर का निर्माण संपन्न होने के उपरांत मंदिर भी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य संपन्न कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शोभायात्रा भी निकाली गई।

गुरुवार को कस्बे के कृष्णबाग मार्ग स्थित छाजूराम बाग के समीप भगवान परशुराम के नवनिर्मित मंदिर में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य और शास्त्रोक्त रीति रिवाज से भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर उपस्थित केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि राधा रानी के धाम में भगवान परशुराम का मंदिर निर्माण होना अत्यंत हर्ष का विषय है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केआरएस ग्रुप के जेपी त्यागी, वृन्दावन से आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, बलदेव से रिसीवर आरके पाण्डेय, पूरन प्रकाश कौशिक गोवर्धन, बरसाना की चेयरमैन श्रीमती विजय सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, नंदगांव चेयरमैन प्रतिनिधि भीम चौधरी, गोवर्धन चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, मनोज फौजदार, नरदेव चौधरी, पंडित बाबा, सुनील सिंह, रामभरोसी मुखिया, प्रीतम प्रधान, हरिसिंह पटेल, दानो नेता, रासबिहारी गोस्वामी, ध्रुवेश गोस्वामी, रूपचंद श्रोत्रिय, तुलसी गोस्वामी, प्रवीण गोस्वामी, मनमोहन गोस्वामी, किशोरी श्याम गोस्वामी, राधा वल्लभ पंडा, विजन गोस्वामी, हरिमोहन गोस्वामी, रमेश चंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।