
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रज में होली के अवसर पर आने श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने अभिनव पहल करते हुए एक ऑनलाइन वेबसाइट कोलॉन्च किया है। साथ ही यह भी सुविधा प्रदान की है कि इस वेबसाइट को एक क्यू आर कोड के स्कैन करके आसानी से एक्सिस किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर जिले के उन प्रमुख स्थलों पर जहां होली से संबंधित आयोजन होने हैं के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान इस वेबसाइट को लॉन्च किया।

बुधवार शाम को बरसाना के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन होली मेला के दौरान ब्रज मंडल में आने वाले श्रद्धालूओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने एक वेबसाइट को लॉन्च लिया है जिसे एक क्यूआर कोड के माध्यम से आसानी से एक्सिस किया जा सकता है। यह वेबसाइट न केवल मेला से संबंधित महत्वपूर्ण स्थानों की स्थिति के बारे में बताएगा। यह वेबसाइट न केवल पार्किंग्स की लोकेशन भी बताएगा साथ ही उनमें खड़े वाहनों की संख्या भी बताएगा। जिससे लोग आसानी से पता कर सकेंगे कि किस पार्किंग में जगह उपलब्ध है और कौनसी पार्किंग फुल हो चुकी ही।

जिलाधिकारी ने कहा कि ब्रज में होली का त्योहार एक भव्य उत्सव है, जिसमें देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ और यातायात की समस्या हो सकती है। यात्रियों की सुविधा के लिए ब्रज की होली के दौरान मार्ग, पार्किंग, डाइवर्जन आदि सहायता प्राप्त करने के लिए QR को स्कैन कर सकते है या BrajHoli.co.in को अपने मोबाइल फोन पर ओपन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। श्रद्धालु एवं पर्यटक गूगल में कैमरा बटन पर क्लिक करें और QR स्कैन करके ब्रज दर्शन के बारे में रूट मैप, पार्किंग मैप, डाइवर्जन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
फिलहाल इस वेबसाइट पर बरसाना, नंदगांव, वृन्दावन और गोवर्धन से सम्बन्धित जानकारी अपलोड की गई है। भविष्य में अन्य स्थान भी इसमें शामिल किए जाने की योजना है। वेबसाइट का लिंक BrajHoli.co.in है।